Saturday, October 25, 2014

विचार

अतीत के हिस्से में तमाम झंझावतों के बावजूद एक इंच मुस्कान होती है वर्तमान स्थूलता ढ़ोने के लिए शापित होता है और भविष्य की इमारत में शंका/सन्देह की बुनियाद शामिल रहती है। अतीत वर्तमान भविष्य तीन काल नही तीन जीवन होतें है जिन्हें एक ही जीवन में जीना हमारे लिए अनिवार्य रूप से बाध्यकारी होता है।

'एक नितांत ही व्यक्तिगत विचार'

No comments:

Post a Comment